Monday, 24 October 2016

अपमान का स्थानान्तरण



               अपमान का रूपांतरण

नमस्कार दोस्तों ! कैसे है आप ? वादे के अनुसार मैं एक सुन्दर और प्रेरणादायक लघु कथा लेकर आपके सामने उपस्थित हुआ हु.. यह एक सच्ची घटना है दोस्तों जो अभी हाल ही में घटित हुआ है | जिसके बारे में बहुत लोग सुने और जानते होंगे | लेकिन कई लोगो को इसके बारे में अभी भी पता नहीं है | यह घटना वाकई में काफी प्रेरणादायक है जो एक मजदुर के दृढ़ निश्चय और हौसले पर आधारित है – तो आइये हम भी इस कहानी (घटना) पढ़कर इससे प्रेरणा ले|           
पिछले दिनों महाराष्ट्र राज्य के कई जिलो में भयंकर सुखा पडा था | ऐसे भयंकर सूखे के समय जब बापुराव ताजने नामक एक मजदुर की पत्नी गाँव में बड़े लोगो के एक कुएं से पानी भरने गई तो उन्होंने उसे मना कर दिया | कुछ बड़े लोगो के इस व्यवहार से बापुराव ताजने तिलमिला गए | वह क्रोध से भर उठा | उसे सारी रात नींद नहीं आई | उसके मन में इस अपमान का बदला लेने का विचार आया, लेकिन कैसे ? वह कुछ नहीं कर सकता था यह सोचकर और ज्यादा परेशान हो गया | ऐसी जिल्लत की जिंदगी से तो मौत अच्छी | तरह-तरह के नकरात्मक विचार उसे परेशान कर रहे थे कि तभी उसके मन में एक अन्य विचार कौंधा | क्यों न अपने लिए अलग कूंआ खोद लिया जाए ? बापुराव ताजने ने अपने मन में दृढ़ निश्चय कर लिया कि चाहे जो हो जाए वह अपना अलग कूंआ खोद कर ही रहेगा | अगले दिन बापुराव ताजने ने सभी लोगो को अपनी इच्छा के बारे में बतलाया और कूंआ खोदने में उनकी मदद मांगी | लोग उसकी इस विचित्र बात पर हंसने लगे, लेकिन बापुराव ताजने के मन में कूंआ खोदने का विचार कमजोर नहीं पढ़ा | उसने किसी की परवाह नहीं की और अकेले ही कूंआ खोद डालने का फैसला कर लिया | बापुराव ताजने ने दुसरे दिन ही एक ठीक-सी जगह देखकर कूंआ खोदना प्रारंभ कर दिया | वह लगातार चालीस दिन तक दिन-रात कूंआ खोदने में लगा रहा | एक दिन खुदाई करते समय जब उसने पाया कि नन्हे-नन्हे कई स्रोतों से पानी रिसता हुआ दिखलाई पढ़ रहा है तो उसकी प्रसन्नता की सीमा न रही | कुछ ही घंटो में कूंआ पानी से भर गया | 


तो आपने देखा दोस्तों -एक गरीब मजदुर आदमी का जिसकी समाज और मित्रो ने उसके विचारो एवं निश्चयो का न केवल मजाक उड़ाया, बल्कि उसकी मदद न करके उसे हतोत्साहित भी किया | लेकिन उन्होंने न सिर्फ उन लोगो की बातो को नजरअंदाज किया बल्कि अपने दृढ़ निश्चय पर अडिग रहे | दोस्तों – देखा जाय तो यह घटना हम आम आदमी की साथ अक्सर देखने को मिलती है | हमारे आसपास कई लोग ऐसे है जो वाकई में हमें सही सलाह देते है और हमारी मदद करते है | और कई लोग ऐसे भी होते है जिनसे हम उम्मीद तो रखते है लेकिन सही समय आने पर वे हमारी मदद तो नहीं करते उलटे हमारी परेशानियों का मजाक उड़ाते है | और हमें प्रोत्साहित करने की बजाय हमें हतोत्साहित करते है | लेकिन दोस्तों जो अपनी निश्चय पर अडिग रहता है मंजिल उन्ही को मिलती है , और अंत में दुनिया उन्ही को सलाम करती है | इसलिए हमें हमेशा अपने निश्चय-विचार और फैसलों पर अडिग रहना चाहिए .. प्रारंभ में जरुर मुश्किलें आ सकती है लेकिन अंत में जीत आपकी ही होगी दोस्तों |
So.. Best of Luck…



दोस्तों आपको ये प्रेरणादायक लघु कथा कैसी लगी ? जरुर बताइयेगा | मेरी मेल आई.डी - 1986.roshan@gmail.com है | आप लोगो की सुझावों का मुझे प्रतीक्षा रहेगी |

Tuesday, 18 October 2016

जीवन दर्शन में आपका स्वागत है !




नमस्कार दोस्तों .. ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक संग्रहों की दुनिया में आपका स्वागत है.. दोस्तों यह मेरी पहली कोशिश है | मन तो बहुत पहले से था की कुछ लिखू , पर समझ नहीं आ रहा था की ऐसा क्या लिखू जो दुसरो के काम आ सके और जिसे करते रहने में मुझे थकान और बोरियत भी महसूस ना लगे| मैं मयंक भारद्वाज जी का धन्यवाद् करना चाहता हु जिसके माध्यम से मुझे अपने अन्दर की कल्पनाओ एवं विचारो को इस ब्लॉग के द्वारा आप लोगो के सामने प्रस्तुत करने की प्रेरणा मिली| यह मेरी पहली प्रयास है, और संभव है इसमें कुछ त्रुटी एवं कमियाँ हो| पर यदि आप लोगो का प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन समय-समय पर मिलती रही तो मैं इस कार्य एवं प्रयास में काफी सुधार कर पाऊंगा| | उम्मीद है आप लोगो की सलाह एवं कमेंट मुझे समय-समय पर मिलता रहेगा | इसी आशा एवं उम्मीदों के साथ आप लोगो का पुनः बहुत- बहुत धन्यवाद् |


       आपका –
   रोशन दास महेंद्री 


{ रायपुर, छत्तीसगढ़ }